हमारे बारे में
वीर क्षत्रिय महासभा
कई वर्षों तक क्षत्रियो ने न केवल भारत पर शासन किया, बल्कि विदेशी आक्रमणकारियों के खिलाफ़ देश की रक्षा करें। भारतीय सभ्यता, संस्कृति तथा धर्म के संरक्षण एवं पोषण में इस जाति का प्रभाव श्लाघनीय एवं अतुलनीय है।
भारतीय संस्कृति की रक्षा करने में जन समुदायों में श्रेष्ठ क्षत्रिय कुलों का योगदान सर्वोपरि रहा है। क्षत्रिय वंशजों के खून से सिंचित यह पुरातन संस्कृति अन्यों की अपेक्षा आज भी अजर - अमर है।
यह संभव नहीं कि इस महान जाति के संस्कारों और इसके वीरों की वीरता ,त्याग और बलिदान को लिपिबद्ध किया जा सके । यदि इतिहास उठाकर देखें तो पाएँगे कि एक से एक परमवीर और शूरवीर योद्धा इस क्षत्रिय समाज में हुए हैं जब हम इन्हें याद करते है तो हमारा सर गर्व से ऊँचा उठ जाता है|
इस वेबसाइट के माध्यम से हमारा प्रयास भारत के किसी भी प्रदेश में रहने वाले क्षत्रिय भाइयो और बहनों को जोड़ना है| जब कोई समाज एक होकर आगे बढ़ता है तो वह तीव्रता से प्रगति के पथ पर बढ़ता है|
सामाजिक मुद्दे पर समाज में एकजुटता स्थापित करने का प्रयास
मातृशक्ति को हर जगह अग्रिम स्थान उपलब्ध करवाते हुए उन्हें बराबरी का दर्जा देना।
समाज की बालिकाओ में शिक्षा के लिए जागरूकता पैदा करना ।
और पढ़ें