राजपूत एकता के प्रति जाग्रति लाना एवं समाज का सर्वांगीण विकास|
महिलाओं को शिक्षा व स्वावलंबन के लिए प्रेरित करना| महिला पुनरुत्थान (कम उम्र की विधवा बहनों के लिए पुर्विवाह हेतु सामाजिक व्यवस्था लाना)|
समाज के निर्धन व असहाय परिवारों की हरसंभव मदद करना |
समय समय पर रक्तदान व रक्तदान जैसे सामाजिक कार्यों के लिए समाज को प्रेरित करना एवं अन्य समाज को सहयोग प्रदान करना|
म्रत्यु भोज प्रथा को बंद करना|
इतिहास के साथ छेड़छाड़ और सिनेमा के माध्यम से हो रही समाज की ख़राब होती छवि का विरोध ।
किसी भी राजपूत , चाहे आम हो या खास के साथ राजनेतिक व् सामाजिक द्वेष के चलते किसी भी तरह के दुर्व्यवहार के होने पर पुरजोर विरोध ।
राजनेतिक रूप से काम कर रहे राजपूत नेताओ का साथ देना , चाहे वे किसी भी पार्टी के हो तथा उन नेताओ को समाज के प्रति उनकी जिमेदारी याद दिलवाना।
समय समय पर महापुरुषो की जयंती मनाना , युवाओ को उनके शौर्य से रूबरू करवाना।
ऐतिहासक पुरुषो के नाम के साथ जुड़े किसी भी विवाद के विरुद्ध आवाज बुलंद करना।
शिक्षा व् रोजगार के क्षेत्र में मार्गदर्शन की व्यवस्था करवाना।
समाज की प्रतिभाओ को सम्मानित करना।